Bihar News: मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (SKMCH) से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. अस्पताल के वार्ड नंबर 9 में भर्ती एक मरीज की अस्पताल की खिड़की से नीचे गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान बखरी निवासी देवेंद्र ठाकुर (65) के रूप में हुई है. वह किडनी और लिवर की बीमारी के इलाज के लिए पिछले एक सप्ताह से यहां भर्ती थे.
संतुलन बिगड़ने से गिरने की आशंका
जानकारी मिली है कि सोमवार दोपहर देवेंद्र ठाकुर टॉयलेट के लिए उठे थे. तभी वह पैसेज में खिड़की के पास गए और वहां से झांकने लगे. इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह खिड़की से नीचे गिर गए. उनके गिरने की आवाज आई तो लोग वहां दौड़कर पहुंचे. मरीज को उठाकर इमरजेंसी में पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. खबर है कि सिर में गंभीर चोट की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही मेडिकल ओपी की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
ओपी प्रभारी सरवरी खातून ने कहा कि वार्ड के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. इस फुटेज में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखने को नहीं मिली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मरीज ताजा हवा लेने के लिए खिड़की के पास गया होगा और तभी संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया. पुलिस मामले जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अस्पताल की निगरानी व्यवस्था पर सवाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह पैसेज में खिड़की के पास गए और नीचे झांकने लगे. तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वह खिड़की से नीचे गिर गए. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी चार्जिंग की सुविधा, 25 स्थानों पर बनेंगे चार्जिंग प्वाइंट