24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: छठ के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, RPF को संभालनी पड़ी स्थिति

Bihar News: छठ पूजा के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बाहर जाने वालों की भीड़ बनी हुई है. सोमवार को भी ट्रेनों पर चढ़ने के लिये आपाधापी की स्थिति बनी रही. दोपहर के समय गाड़ी संख्या-13022 रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर प्लेस हुई.

Bihar News: छठ पूजा के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बाहर जाने वालों की भीड़ बनी हुई है. सोमवार को भी ट्रेनों पर चढ़ने के लिये आपाधापी की स्थिति बनी रही. दोपहर के समय गाड़ी संख्या-13022 रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर प्लेस हुई. पहले से ट्रेन में चढ़ने के के लिये काफी संख्या में यात्री खड़े थे. ट्रेन के रुकते ही सीट को लेकर पहले चढ़ने की अफरातफरी में लोगों ने कई कोच के गेट को जाम कर दिया. ऐसे में उतरने वाले पैसेंजर को भी बाहर निकलना मुश्किल हो गया.

निर्धारित समय पर पहुंचने के बाद भी ट्रेन 25 मिनट विलंब से खुली

हालांकि प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ(RPF) व क्यूआरटी की टीम ने तत्काल सभी कोच के पास पहुंच कर भीड़ को खाली कराना शुरू किया. टीम ने खुद से बच्चे व बुजुर्गों को सहारा देकर कोच में चढ़ाना शुरू किया. वहीं कुछ यात्री धक्का-धुक्की कर रहे थे, जिन्हे RPF की टीम ने कड़ी हिदायत दी. निर्धारित समय पर पहुंचने के बाद भी ट्रेन 25 मिनट विलंब से खुली. दूसरी ओर गाड़ी संख्या-13211 जोगबनी-दानापुर में भी चढ़ने के लिये प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ थी. इसके साथ ही शाम तक मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस में भी भीड़ की वजह से यात्रियों को परेशानी हुई.

जीरो सिरीज के नंबर का प्लेटफॉर्म निर्धारित नहीं होने से हुई दौड़-भाग

गाड़ी संख्या-02261 दरभंगा-नयी दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को 6 घंटे लेट सुबह के 7.55 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर प्लेस हुई. हालांकि अलग-अलग तरह के एप से मिली जानकारी के अनुसार करीब पचास यात्री इस ट्रेन को पकड़ने के लिये प्लेटफॉर्म संख्या-4 पर इंतजार कर रहे थे. लेकिन गाड़ी के प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर आने की अनाउंसमेंट होने के बाद चार पर खड़े यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी.

किसी तरह यात्री भाग कर प्लेटफॉर्म संख्या-दो पर पहुंच कर ट्रेन पकड़ सके. इस संदर्भ में पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जीरो सिरीज के नंबर से शुरू होने वाली ट्रेन का पूर्व से प्लेटफॉर्म निर्धारित नहीं होता है. इसलिए ही यात्रियों के ठहरने के लिये होल्डिंग एरिया बनाया गया है. ट्रेन के अनाउंसमेंट के बाद यात्री प्लेटफॉर्म पर पहुंच कर ट्रेन पकड़ सकते है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम, हथियार और चोरी की बाइक के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

दो जगहों पर ब्लॉक के कारण परेशानी

रामदयालु यार्ड में दूसरे दिन भी दोपहर के समय दो घंटे का ब्लॉक रहा. इस दौरान ट्रैक मेंटेनेंस का काम किया गया. जिसके कारण दोपहर के ढाई से पांच के बीच में कई ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या-6 को निर्माण कार्य को लेकर दोपहर के 12 बजे से 2 बजे तक ब्लॉक किया गया. यहां शेड हटाने का काम चल रहा है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel