26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मुजफ्फरपुर में हवा की गुणवत्ता हुई अत्यधिक खराब, प्रदूषण से बढ़ीं मुश्किलें

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में जिले में इन दिनों प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ठंड बढ़ने के साथ मौसम में आए बदलाव ने हवा की गुणवत्ता को खराब कर दिया है, और अब शहर की हवा बेहद प्रदूषित हो गई है.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में जिले में इन दिनों प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ठंड बढ़ने के साथ मौसम में आए बदलाव ने हवा की गुणवत्ता को खराब कर दिया है, और अब शहर की हवा बेहद प्रदूषित हो गई है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 250 तक पहुंच चुका है, जो कि गंभीर स्तर पर है.

प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक हो गया है

शहर के प्रमुख इलाकों में प्रदूषण का स्तर अत्यधिक खराब पाया गया है. बुद्धा कॉलोनी क्षेत्र में AQI 250, दाउदपुर कोठी इलाके में AQI 233 और कलेक्ट्रेट के पास AQI 239 दर्ज किया गया है. इन इलाकों में हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो चुकी है कि वहां रहने वाले लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भी प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक हो गया है, जिससे आम जनता की समस्याएं बढ़ गई हैं.

प्रदूषण का स्तर मौसम में बदलाव के कारण बढ़ा

विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रदूषण का स्तर मौसम में बदलाव के कारण बढ़ा है. दिवाली के दौरान हुई आतिशबाजी के कारण भी हवा में प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया है, जिससे प्रदूषण की समस्या और गंभीर हो गई है. ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर एक हफ्ते से तेजी से बढ़ रहा है, और इसका असर खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है.

ये भी पढ़े: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार कल, CM नीतीश कुमार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी

इस बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी है. खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को धूल और प्रदूषित हवा से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा, आम नागरिकों से भी प्रदूषण से बचने के उपाय अपनाने की अपील की जा रही है, ताकि इस मौसम में स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकरात्मक प्रभाव को कम किया जा सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel