22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: प्रदूषण के ‘हॉटस्पॉट’ पर केंद्र का सर्जिकल स्ट्राइक, मुजफ्फरपुर सहित 130 शहरों से मांगा एक्शन प्लान

Bihar News: केंद्र सरकार ने प्रदूषण को लेकर मुजफ्फरपुर सहित 130 शहरों से एक्शन प्लान मांगा है. मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि योजनाओं में 100 फीसदी सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने का रोडमैप और अब तक की कमियों का विस्तृत विश्लेषण होना चाहिए.

देवेश कुमार/ Bihar News: मुजफ्फरपुर सहित देश के 130 शहरों में प्रदूषण की कमर तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने चिह्नित शहरों के लिए विस्तृत सैचुरेशन प्लान और अब तक किये गये कार्यों का ब्योरा तलब कर दिया है. मंत्रालय ने साफ कहा है कि 100 फीसदी सैचुरेशन के लक्ष्य को लेकर योजनाएं तैयार की जाए, जिसमें अभी तक की कमियां और जरूरी फंड का स्पष्ट उल्लेख हो.

केंद्र सरकार प्रदूषण को लेकर गंभीर

मंत्रालय ने यह भी निर्देश दिया है कि विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत प्रदूषण नियंत्रण के लिए जो भी काम हुए हैं, उनकी पूरी जानकारी देने का आदेश दिया गया है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इस बार वायु प्रदूषण को लेकर गंभीर है और राज्यों को तय समय सीमा में प्रभावी कदम उठाने के लिए मजबूर करेगी. इस कवायद का मकसद राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनकैप) के तहत चिन्हित शहरों में हवा की गुणवत्ता में सुधार लाना है. इसके तहत, शहरों को न केवल अपनी योजनाओं का विवरण देना होगा, बल्कि विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत पर्यावरण सुधार के लिए जो भी कार्य किये गये हैं, उनके बारे में भी विस्तृत जानकारी देनी होगी. इसमें इन योजनाओं के तहत आवंटित और उपयोग किये गये फंड का भी लेखा-जोखा शामिल है.

शहरों की कार्य प्रगति का मूल्यांकन होगा

केंद्र सरकार ने इस सूचना को उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की है. हालांकि, नगर निगम में पत्र ही विलंब से पहुंचा है. इस कारणअब निगम के अधिकारी इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे. रिपोर्ट भेजे जाने के बाद केंद्र सरकार इन शहरों की कार्य प्रगति का मूल्यांकन करेगी और आवश्यकतानुसार आगे की रणनीति तय करेगी. माना जा रहा है कि इस बार केंद्र सरकार वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर बेहद गंभीर है और राज्यों पर प्रभावी कार्रवाई करने का दबाव बनायेगी.

Also Read: Bihar News: अब गर्मियों में नहीं करना होगा पेयजल संकट का सामना, नीतीश सरकार के मंत्री ने बनाई ठोस कार्ययोजना

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel