22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: छठ पूजा पर बिहार आना हुआ आसान, मुजफ्फरपुर को मिली 5 नई ट्रेनें, एक होगी वन-वे

Bihar News: दीपावली और छठ में यात्रियों का भारी संख्या में बिहार आना-जाना होता है. इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली लगभग 142 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें मुजफ्फरपुर को 5 ट्रेनें मिली हैं, जिनमें एक वन-वे होगी.

Bihar News: दीपावली और छठ में यात्रियों का भारी संख्या में बिहार आना-जाना होता है. इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली लगभग 142 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इनके अलावा अतिरिक्त 17 जोड़ी और एक वन-वे पूजा स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर को 5 ट्रेनें मिली हैं, जिनमें एक वन-वे होगी.

4 नवंबर को खुलेगी अंबाला- मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल

पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 07315 अंबाला- मुजफ्फरपुर पूजा विशेष ट्रेन अंबाला से 4 नवंबर को खुलेगी, जो विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए अगले दिन मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-अंबाला पूजा स्पेशल 09 नवंबर को मुजफ्फरपुर से खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन अमृतसर पहुंचेगी.

Also Read: बिहार की इन तीन नई जगहों पर होगा क्रूज का ठहराव, बनेंगे टूरिस्ट हॉल्ट, जानें रूट

विश्वेसरैया टर्मिनल- मुजफ्फरपुर स्पेशल होगी वन-वे

इस क्रम में गाड़ी संख्या 06287 सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल- मुजफ्फरपुर स्पेशल विश्वेसरैया टर्मिनल से 24 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के लिए खुली है. यह वन-वे ट्रेन होगी. वहीं गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-जयनगर स्पेशल अहमदाबाद से 25 अक्टूबर को खुलेगी. जो दूसरे दिन मुजफ्फरपुर होते हुए जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 09468 जयनगर-अहमदाबाद विशेष 27 को जयनगर से खुलेगी, जो मुजफ्फरपुर होकर दूसरे दिन अहमदाबाद पहुंचेगी.

ये वीडियो भी देखें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel