Bihar News: पुलिस ने भिखनपुर से हरियाणा नंबर के कंटेनर से 50 लाख की विदेशी शराब जब्त की है. यह छापेमारी पटना मद्य निषेध व अहियापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई है. इस टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से तस्कर शहजाद आलम को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर यूपी के अमरोहा जिले के डिगेली थाना इलाके के गंगदासपुर का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त कंटेनर में 479 कार्टन विदेशी शराब रखी गई थी और इसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है. अहियापुर थाने की पुलिस अब पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर लोकल शराब माफिया को चिन्हित करने में जुट गयी है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात पटना मद्य निषेध की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर के कंटेनर ट्रक में शराब लोड है. बताया गया कि उसे मेडिकल ओवरब्रिज से आगे भिखनपुर में संदिग्ध हालत में खड़ा किया गया है. सूचना मिलने के बाद जब इस पर मद्य निषेध की टीम के साथ अहियापुर पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो देखा ट्रक आगे बढ़ गया. टीम ने उसका पीछा करना शुरू किया तो ट्रक गड्ढे में फंस गया. इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से कंटेनर को घेर लिया. ट्रेक में सवार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. कंटेनर में कपड़ा व कंबल की कटिंग के बोरे के बीच शराब का कार्टन छिपा कर रखा हुआ था. थाने में जब कार्टन गिना तो यह 479 था. यानी 4225 लीटर शराब छिपायी गयी थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा से आई थी खेप
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में शहजाद ने स्थानीय शराब तस्कर की जानकारी दी है. इस आधार पर पुलिस अब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. शराब की यह खेप हरियाणा से लायी गई थी और इसे अहियापुर के ही तस्करों ने मंगवाया था. जानकारी मिली है कि भिखनपुर के आसपास ही शराब को ट्रक से अनलोड करना था.
इसे भी पढ़ें: बेहतर कनेक्टिविटी को इन दो जिलों में सड़क परियोजनाओं को मंजूरी, 72.2362 करोड़ होंगे खर्च