27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: एक करोड़ के ब्राउन सुगर के साथ चार गिरफ्तार, मणिपुर से आया था तस्कर

Bihar News: मुजफ्फरपुर में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से जब्त ब्राउन सुगर की कीमत एक करोड़ रुपए बताई गई है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मणिपुर से ट्रेन के जरिए नशीली सामग्री लेकर आए चार तस्करों को पकड़ा है. इनके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये है. पुलिस ने गया से खेप लेने आए एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है. उसके पास से तीन लाख रुपये और एक स्विफ्ट कार मिली है. पकड़े गए तस्करों से पूछताछ जारी है.

मुजफ्फरपुर में ब्राउन शुगर बरामद

नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशे की खेप लेकर शहर में प्रवेश करने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी की और तीन तस्करों को धर दबोचा. पुलिस ने पूछताछ के दौरान तस्करों की निशानदेही पर गया से खेप लेने आए एक ड्राइवर संतोष कुमार गुप्ता को भी हिरासत में लिया है. उसके पास से तीन लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई. पुलिस का मानना है कि यह व्यक्ति गिरोह का सरगना हो सकता है.

मामले की छानबीन जारी

नगर डीएसपी ने कहा कि पकड़े गए तस्करों से छानबीन जारी है. 3 लाख रुपये नकद जब्त किया गया है. फिलहाल उनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. इनमें से एक युवक पहले भी नशे के कारोबार में जेल जा चुका है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चार तस्कर गिरफ्तार

पकड़े गए तस्करों में मोतिहारी का जयप्रकाश कुमार, पूर्वी चंपारण जिला का मुकेश कुमार, बक्सर का अंकित कुमार और गया से ब्राउन शुगर कि खेप लेने पहुंचे संतोष कुमार गुप्ता को जब्त स्वीप्ट डिजायर का चालक बताया जा रहा है. इनके पास से एक किलोग्राम ब्राउन शुगर, एक डिजिटल तराजू, तीन मोबाइल एक कार और 3 लाख रुपये नकद बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: डायनामाइट से उड़ाया था पुलिस थाना, अब पकड़ी गई 22 साल से फरार नक्सली मीनाक्षी

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel