Bihar News: मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शेरपुर रेलवे समपार फाटक को एक ऑटो चालक ने हड़बड़ी में तोड़ डाला. दरअसल, ऑटो चालक बाघ एक्स्प्रेस को देखकर फाटक से पहले निकल जाने की फिराक में था. इसी होड़ में उसने फाटक में टक्कर मार दी और उसे तोड़ दिया. इसके चलते ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा. इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ढाई घंटे तक बाधित रहा ट्राफिक
घटना बुधवार की है, जब ट्रैक पर आ रहे बाघ एक्सप्रेस के लिए बंद हो रहे फाटक को क्रॉस करने के चक्कर में तेज रफ्तार ऑटो ने बूमर में टक्कर मार दी. इससे बूमर टूट गया और फाटक जाम हो गया. इस घटना के बाद करीब ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा. घटना बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे हुई.
पुलिस ने जब्त किया ऑटो
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और ऑटो जब्त कर लिया. आरपीएफ ने ऑटो मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बूमर टूटने के बाद गेटमैन ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी. फाटक को पूरी तरह बंद करने के लिए स्लाइडर गेट लगाया गया. फाटक से आवागमन बंद होने के कारण लोगों को नीम चौक, नारायणपुर व दीघरा जैसे वैकल्पिक रास्तों से होकर जाना पड़ा.
ALSO READ: Bihar Crime: नाखून खींचे, तेजाब से जलाया और निकाल दी आंखें…, बिहार में युवक की बेरहमी से हत्या