25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशांत किशोर के खिलाफ बगावत, जनसुराज प्रवक्ता ने 200 कार्यकर्ताओं के साथ दिया इस्तीफा

Bihar News: मुजफ्फरपुर में जन सुराज के जिला प्रवक्ता ने अपने 200 कार्यकर्ता के साथ शनिवार को इस्तीफा दिया है. साथ ही प्रशांत किशोर का पुतला दहन भी किया.

Bihar News: मुजफ्फरपुर में जन सुराज के जिला प्रवक्ता ने अपने 200 कार्यकर्ता के साथ शनिवार को इस्तीफा दिया है. साथ ही प्रशांत किशोर का पुतला दहन भी किया. प्रशांत किशोर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए MLC प्रत्याशी डॉक्टर विनायक गौतम के चुनाव प्रचार के लिए 22 नवंबर को आयोजित मीटिंग में शामिल होने मुजफ्फरपुर के चन्द्रहठी पहुंचे थे.

अब मुस्लिम समाज में नाराजगी

बताया गया कि कुढ़नी प्रखंड के चंद्रहट्टी में चार जिलों के जनसुराज कार्यकर्त्ता सम्मेलन में मुस्लिम नेता और पार्टी के जिला प्रवक्ता मो.जावेद अख्तर उर्फ गुड्डू ने जब प्रशांत किशोर को कुछ कहना चाहा तो प्रशांत किशोर ने उन्हें बुरी तरह डांटा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यहां से चले जाओ, इसे राजद नहीं बनाओ। इसका वीडियो भी सामने आया था. वहीं अब मुस्लिम समाज में नाराजगी है.

गीत गाकर मुस्लिमों से प्रशांत को वोट नहीं देने की अपील

घटना से नाराज मुजफ्फरपुर के पूर्व पार्षद और जनसुराज के प्रवक्ता मो. जावेद अख्तर उर्फ गुड्डू ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए प्रशांत किशोर पर आरोप लगाए. उन्होंने गीत गाकर मुस्लिमों से प्रशांत को वोट नहीं देने की अपील की. प्रशांत किशोर को मुस्लिमों का विरोधी बताते हुए कहा कि उन्होंने मुस्लिमों का वोट काटने का ठेका लिया है, वो उनका एजेंडा है नहीं तो किसी पार्टी से गठबंधन कर चुके होते। PK का मतलब पॉलिटिकल किलर हैं.

प्रशांत किशोर का पुतला का दहन किया

पूर्व पार्षद जावेद अख्तर के साथ करीब 200 मुस्लिम ने जनसुराज से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने गीत गाकर कहा कि प्रशांत का इरादा खतरनाक हैं, अब उसकी पार्टी मे रहना नहीं चाहिए. मुस्लिम नेता ने प्रशांत किशोर पर मुस्लिमों को ठगने का आरोप लगाया, कुरान की आयते रटकर वो लोगों को ठग रहे हैं. वहीं इस दौरान मुस्लिम नेता ने अपने समर्थकों के साथ प्रशांत किशोर के पुतला का दहन किया.

ये भी पढ़े: बीवी को मनाने का अनोखा तरिका, बेतिया में 140 फीट ऊंचे टावर से पति ने दी कूदने की धमकी

200 कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस्तीफा दिया

बैठक में प्रवक्ता जावेद अख्तर उर्फ़ गुड्डू ने माइक लेकर अपनी राय बोलनी थी. प्रशांत किशोर बार-बार उन्हें बैठने के लिए कह रहे थे, लेकिन वहीं गुड्डू आलम ने प्रशांत किशोर की बात मानने के लिए तैयार नहीं हुए. आसपास मौजूद लोग भी बार-बार उसे बैठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह किसी की सुन नहीं रहा था. इस बात से नाराज होकर जावेद अख्तर उर्फ गुड्डू ने आज अपने 200 कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस्तीफा दिया और साथ ही पुतला दहन किया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel