23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भीड़ में बढ़ी छेड़खानी, बदमाशों पर कार्रवाई के लिए रेल पुलिस अलर्ट

Bihar News: कार्तिक पूर्णिमा और सोनपुर मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छेड़खानी की घटनाएं सामने आई हैं. रेल पुलिस और SP विद्यासागर को लगातार शिकायतें मिलने के बादने सख्त कदम उठाए गए हैं.

Bihar News: कार्तिक पूर्णिमा और सोनपुर मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छेड़खानी की घटनाएं सामने आई हैं. रेल पुलिस और SP विद्यासागर को लगातार शिकायतें मिलने के बादने सख्त कदम उठाए गए हैं. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ाने और बदमाशों पर कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सुरक्षा हुई सख्त

RPF की टीम को जंक्शन पर अलग-अलग शिफ्ट में तैनात किया गया है. रेल पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 3 और 6 पर आरपीएफ(RPF) और जीआरपी(GRP) के जवान तैनात किए गए हैं. यह टीम जंक्शन और सर्कुलेटिंग एरिया में घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखेगी और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: तिरहुत MLC निर्दलीय प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन, चुनावी माहौल में छाया शोक

रेल पुलिस ने यात्रियों से अपील की है

SP विद्यासागर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर सघन जांच की जा रही है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेल और पैसेंजर ट्रेनों में भी अतिरिक्त निगरानी बढ़ाई गई है. कार्तिक पूर्णिमा के दौरान सिमरिया धाम और पहलेजा घाट गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. अब सोनपुर मेला के चलते मुजफ्फरपुर जंक्शन और ट्रेनों में भीड़ का दबाव बढ़ गया है. पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel