Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम लड़का अपनी हिंदू प्रेमिका को बुर्का पहनाकर कोर्ट मैरिज करने पहुंचा. वकीलों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को दे दी. जिसके बाद संगठन के लोग कोर्ट परिसर पहुंचे और पहले शादी रुकवाई और फिर करीब एक घंटे तक मौके पर बवाल काटा. हंगामा देखकर लड़का मौके से फरार हो गया. इसके बाद भीड़ ने लड़की को घेर लिया और उसे फटकारने लगे.
सीतामढ़ी का रहने वाला है लड़का
भीड़ से घिरी लड़की हाथ जोड़कर हिंदू सगठन के लोगों से जाने की गुहार लगाती रही. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पहले युवती को भीड़ से छुड़ाया. इसके बाद उसे लेकर पुलिस थाने चली गई. जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक सीतामढ़ी के बथनाहा गांव का रहने वाला है. उसने सीतामढ़ी की ही रहने वाली एक युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी के लिए बुधवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट पहुंचा था.
‘शादी के लिए ब्रेन वॉश किया’
मामले को लेकर हिंदू संगठन के नेता कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि सीतामढ़ी का एक मुस्लीम लड़का हिंदू लड़की को लेकर कोर्ट में शादी करने की नीयत से आया. लड़की की पहचान छुपाने के लिए उसे बुर्का पहनाया गया था. शादी के लिए लड़की का ब्रेन वॉश किया गया था. वहीं, मामले को लेकर नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि बथनाहा थाना से संपर्क किया गया है. इससे संबंधित जानकारी मांगी गई है. साथ ही दोनों के परिजन को जानकारी दे दी गई है. परिजन के आने के बाद पूरा मामला स्पषट हो जाएगा.
ALSO READ: Mahila Samvad: महिलाओं को साधने कल से गांव-गांव जाएगी नीतीश सरकार, अगले दो महीने तक संवाद कार्यक्रम