23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा

Bihar News: मुजफ्फरपुर साइबर थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर डिजिटल फ्रॉड करने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य मो सैजान को गिरफ्तार किया है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर साइबर थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर डिजिटल फ्रॉड करने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य मो सैजान को गिरफ्तार किया है. सैजान बनारस बैंक चौक, कमरा मोहल्ला का निवासी है. साइबर थाना के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

गिरफ्तार सैजान ने बयान में एक दर्जन से अधिक अपराधियों के नाम लिए

सैजान ने पुलिस को दिए गए बयान में गिरोह से जुड़े एक दर्जन से अधिक शातिरों के नाम बताए हैं, जिनकी सत्यापन प्रक्रिया चल रही है. पुलिस टीम अब उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गिरोह का सरगना अब भी फरार है. इससे पहले, डीएसपी सीमा देवी के नेतृत्व में साइबर थाना पुलिस ने बनारस बैंक चौक के पास कमरा मोहल्ला में छापेमारी कर साइबर फ्रॉड गिरोह के चार अन्य सदस्य गिरफ्तार किए थे.

पुलिस ने छापेमारी के दौरान बरामद किया

पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई बैंकों के ऑनलाइन पेमेंट किट, पासबुक, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, एटीएम किट पैक और फर्जी सिम कार्ड आदि बरामद किए. गिरफ्तार आरोपी हर्ष कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका गिरोह मोबाइल से लोगों को कॉल करके साइबर फ्रॉड करता था.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में सड़क पर प्रेमी-प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा, युवती ने किया हैरान करने वाला दावा, पब्लिक दंग

फरार अपराधियों की तलाश जारी है

गिरफ्तार आरोपियों में मिठनपुरा के हर्ष कुमार, रामबाग के आर्यन, अहियापुर के मो कैफ और नगर थाना क्षेत्र के सुमित कुमार शामिल हैं. वहीं, इस छापेमारी के दौरान मो सैयद हुसैन, मो सैजान और सैयद रेहान हुसैन फरार हो गए थे. पुलिस अब फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है, ताकि इस गिरोह का पूरी तरह से भंडाफोड़ किया जा सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel