Bihar News: देवेश कुमार / मुजफ्फरपुर में एक अभागी बेटी के भविष्य को अंधेरे में धकेलने की साजिश रची गयी. मां के न रहने पर नाना ने जिस बच्ची को पाला-पोसा, उसे बाल विवाह के दलदल में धकेलने की तैयारी थी. शिकायत मिलने के बाद हरकत में आयी प्रशासनिक टीम सोमवार को वार्ड नंबर 18 के बनारस बैंक चौक इमामगंज नाला रोड स्थित लड़की के घर गोपनीय तरीके से पहुंची. जांच में पता चला कि जिस 15 वर्षीय लड़की की शादी 14 अप्रैल को होनी थी, वह एक दिन पहले ही घर से पक्की सराय कोचिंग जाने के बहाने निकली और लापता हो गयी है.
नाना की चीख प्रशासन तक पहुंची
इस हृदयविदारक मामले की परतें तब खुला जब लड़की के नाना ने पूर्वी एसडीओ अमित कुमार को गोपनीय शिकायत दर्ज करायी कि उनकी नातिन का बाल विवाह कराया जा रहा है. शिकायत में बताया गया कि लड़की, जिसकी मां का पहले ही देहांत हो चुका है और पिता एक ड्राइवर हैं. लड़की का पालन-पोषण उसके नाना ने किया है. इसी बीच नाना को जानकारी मिली कि लड़की की शादी महाराष्ट्र के रहने वाले एक 30 वर्षीय व्यक्ति से तय कर दी गयी है.
पहले से एक पिता का बाप है लड़का
चौंकाने वाली बात यह है कि जिस युवक से शादी तय हुई है, वह पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है. नाना की गंभीर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने मुशहरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और नगर थाने की पुलिस को इस बाल विवाह को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी थी. प्रशासनिक टीम जब लड़की के घर पहुंची, तो वहां मातम का माहौल था. लड़की घर से गायब थी और परिजन सदमे में थे. स्थानीय पार्षद संजू देवी ने बताया कि उन्हें लड़की के घर से गायब होने की सूचना मिली है. परिजनों की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है कि उनकी लड़की लापता है.
Also Read: Bihar News: पटना में इन दो जानवरों का खौफ, गोली मारने का फरमान जारी