Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के सिमरी फकीरा पंचायत में नकली शराब का गोरखधंधा चल रहा था. रविवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर इस अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. झोपड़ी के अंदर बड़ी मात्रा में स्प्रिट, अर्धनिर्मित शराब, सैकड़ों खाली बोतलें, ढक्कन और महंगे विदेशी ब्रांड के नकली लेबल बरामद हुए.
पुलिस के पहुंचते ही भागी महिला मालिक
बताया जा रहा है कि झोपड़ी रिंकू देवी नाम की महिला की है. पुलिस टीम के पहुंचते ही वह मौके से फरार हो गई. अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाकर बाजार में महंगे ब्रांड के नाम पर बेचता था.
DM के आदेश पर चल रहा विशेष अभियान
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. टीम ने 35 लीटर क्षमता वाले 13 गैलन स्प्रिट, बड़ी मात्रा में तैयार नकली शराब, बोतलें, ढक्कन और पैकिंग का सामान जब्त किया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही कार्रवाई
जिले में अवैध शराब कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि ऐसे अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जा सके.
Also Read: पटना में बच्चों के विवाद ने ली खौफनाक मोड़, अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली