Bihar News: बिहार के कई हिस्सों में बीते दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. तेज आंधी पानी देखी जा रही है. ऐसा ही कुछ मुजफ्फरपुर जिले में भी देखने को मिला है. आज (गुरुवार) सुबह-सुबह जिले में जोरदार बारिश हुई. आंधी भी देखने को मिली. इस दौरान कई जगहों पर पेड़ भी गिरे. जिले के पारू थानाक्षेत्र में एक घर पर विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे घर के अंदर बैठे बुजुर्ग की दबकर मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि किसी ने उनके चीखने चिल्लाने की भी आवाज नहीं सुनी. मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. पेड़ हटाने के दौरान लोगों की नजर शव पर पड़ी. मृतक की पहचान भीम सहनी के रूप में हुई है.
लोगों ने देखा तो हो चुकी थी मौत
हादसे के बाद ग्रामीणों ने देखा कि घर पर पेड़ गिरा हुआ है. लोगों ने पेड़ को हटाया तो देखा कि भीम सहनी पेड़ के नीचे दबे हुए हैं. उनकी मौत हो चुकी है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है.
पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?
हादसे को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि पारू थानाक्षेत्र में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उनकी पहचान भीम सहनी के रूप में की गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ALSO READ: “गंदा काम करने के लिए संपर्क करें…”, मामी ने भांजी की अश्लील फोटो की वायरल, आने लगे सैकड़ों कॉल