21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की सड़कों पर इस दिन से दौड़ने लगेंगी पिंक बसें, महिला यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

Bihar News: बिहार के इन जिलों की सड़कों पर जल्द ही आपको पिंक बसें दौड़ती दिखेंगी. इसको लेकर तैयारी तेज हो गई है. ड्राइवर और कंडक्टर की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस बस में महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया था. महिलाओं के सुरक्षित सफर को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने राजधानी पटना समेत चार शहरों में पिंक बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. इन जिलों में भागलपुर, मुजफ्फरपुर व पूर्णिया शामिल है.

भर्ती प्रक्रिया शुरू

इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसमें 25 महिला चालक व 250 महिला कंडक्टर को नौकरी मिलेगी. इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड की तरफ से वैकेंसी निकाली गयी है, जिसमें आवेदक को भारतीय नागरिकता, न्यूनतम 10वीं पास, हेवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस या आवेदन किया हो, तीन साल का मध्यम श्रेणी के वाहनों के चलाने का अनुभव, शारीरिक रूप से स्वस्थ्य व फिट होना भी जरूरी है.

30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

बता दें, इन जिलों में निगम की निजी एजेंसी द्वारा इनका चयन होना है. महिला कैंडिडेट 30 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकती हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है. इस बस में ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही महिलाएं होंगी. बस का परिचालन सुबह 9 से शाम 9 बजे तक होगा.

बस में लगा होगा पैनिक बटन

महिला यात्री की सुरक्षा को देखते हुए बसों में प्रत्येक सीट के नीचे पैनिक बटन लगाया जायेगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर महिला यात्री इसकी सेवा ले सके. इन बसों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम होगा ताकि बस की निगरानी कंट्रोल सेंटर से की जा सके. अप्रैल माह के अंत तक इसे शुरू करने को लेकर हर संभव प्रयास जारी है.

ALSO READ: मां बनी हैवान! दूध पिलाने के बहाने अपने ही बच्चे को जमीन में जिंदा गाड़ा, फिर हुआ चमत्कार

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel