23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मुजफ्फरपुर के निगम कर्मियों के वेतन में होगी वृद्धि, राज्य कैबिनेट से मिली मंजूरी

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में लंबे समय से सातवां वेतनमान पाने की लड़ाई लड़ रहे नगर निगम के कर्मियों की वेतन वृद्धि जल्द हो जायेगी.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में लंबे समय से सातवां वेतनमान पाने की लड़ाई लड़ रहे नगर निगम के कर्मियों की वेतन वृद्धि जल्द हो जायेगी. पटना हाईकोर्ट के आदेश व राज्य कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद जाते-जाते नगर आयुक्त नवीन कुमार ने इसे लागू कर दिया है.

लगभग एक करोड़ रुपये का खर्च

नगर आयुक्त ने उन्होंने निगम कर्मियों को सातवां वेतनमान के तहत मिलने वाली वेतन वृद्धि (वेतनमान) तय कर प्रस्ताव सरकार के पास भेजने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. कार्यरत कर्मचारी व पेंशनधारी को सातवां वेतनमान के तहत वेतन व पेंशन देने पर नगर निगम का लगभग एक करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा. ढाई सौ से अधिक नियमित कर्मचारी है, जो अभी कार्य कर रहे हैं.

400 से अधिक पेंशनधारी

इसके अलावा 400 से अधिक पेंशनधारी हैं. बीते दो दिनों से लगातार नगर निगम का स्थापना व अकाउंट शाखा कर्मियों की पे फिक्सेशन में जुटे हैं. बताया जाता है कि निगम के स्तर से जो पे फिक्सेशन हुआ है. इसकी जांच के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा जायेगा. वहां से मंजूरी मिलते ही नगर निगम इसे लागू कर देगा. सातवां वेतनमान पर जो राशि खर्च होगी, उसे सरकार ने नगर निगम को आंतरिक स्त्रोत से भुगतान करने का आदेश दिया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel