22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के इस जिले में बन रही सिक्स लेन सड़क, लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

Bihar News: मुजफ्फरपुर के हाईवे को जाम से राहत दिलाने के लिए चांदनी चौक से भगवानपुर तक फोर लेन को सिक्स लेन में बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे न केवल ट्रैफिक जाम कम होगा बल्कि अतिक्रमण की समस्या भी खत्म होगी. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: मुजफ्फरपुर में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए चांदनी चौक से भगवानपुर फोर लेन को अब सिक्स लेन में बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए पटना स्थित पुल निर्माण निगम लिमिटेड कार्यालय में बुधवार को टेंडर खोला गया. इस प्रक्रिया में बिहार की तीन नामचीन निर्माण एजेंसियों – मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन, साद इंफ्रा प्रा. लि. और भारद्वाज कंस्ट्रक्शन ने हिस्सा लिया है. सभी एजेंसियों को पुल और सड़क निर्माण में व्यापक अनुभव है. वरिष्ठ परियोजना अभियंता ई. रूबी रानी ने बताया कि तकनीकी बिड की जांच की जा रही है और 1-2 दिनों में अंतिम एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा. इसके बाद वित्तीय बोली खोली जाएगी, और सबसे कम बोली लगाने वाली एजेंसी को काम सौंपा जाएगा.

सर्विस लेन से अतिक्रमण हटेगा

वर्तमान में यह एनएच फोर लेन है, लेकिन दिनभर ट्रैफिक जाम बना रहता है. राज्य कैबिनेट ने इस हाईवे को सिक्स लेन में बदलने की प्रशासनिक मंजूरी पहले ही दे दी थी. इसके बाद अब यह परियोजना पथ निर्माण विभाग के अधीन चली जाएगी. भविष्य में इसका मेंटनेंस भी विभाग द्वारा ही किया जाएगा.

41.08 करोड़ रुपए होंगे खर्च

इस समय मझौलिया से चांदनी चौक तक सर्विस लेन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है, जहां कई गैरेज संचालक भारी वाहन खड़ा करते हैं. लेकिन सिक्स लेन निर्माण के साथ ही यह समस्या भी समाप्त हो जाएगी. इस परियोजना पर कुल 41 करोड़ आठ लाख रुपये खर्च होंगे, जिससे शहर को जाम से राहत मिलेगी.

ALSO READ: Bihar Chunav: बिहार विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी “आम आदमी पार्टी”, AAP नेता संजय सिंह ने किया ऐलान

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel