22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: जिस भाई की कलाई पर बांधी थी राखी, वहीं बन गया शैतान, नहाने का वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी

Bihar News: मुजफ्फरपुर की एक लड़की अपने ही भाई से इज्जत बचाने के लिए परेशान है. जिस भाई की कलाई पर राखी बांधी थी, वहीं शैतान बन गया है. अपनी ही बहन का नहाने के दौरान वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है.

Bihar News: चंदन सिंह / मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. जिस भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की भगवान से कामना की थी. वहीं, भाई रखवाला बनने के बजाए शैतान बन गया है. दिन -रात स्मैक के नशे में डूबा रहता है. मां व बहन से नशा करने के लिए पैसा मांगता है, नहीं देने पर उनको घर से खींचकर पीटता है. अब नशेड़ी अपनी मां पर जमीन बेचकर नशा करने के लिए रुपये मांग रहा है. नहीं देने पर अपनी दो मासूम छोटी बहन का ही नहाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है. मामला नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की है. दोनों मासूम बहन अपनी मां के साथ मंगलवार की दोपहर नगर थाने पहुंच अपने नशेड़ी भाई पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

मां के साथ नगर थाने पहुंच दोनों ने की शिकायत

नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस टीम को पीड़िता के घर पर भेजा. लेकिन, आरोपी घर से भाग गया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. नगर थाने की पुलिस को दिये जानकारी में दोनों मासूम बहनों ने बताया है कि उसका भाई दिन- रात नशे में डूबा रहता है. मां से हमेशा नशा करने के लिए रुपये का डिमांड करता है. नहीं देने पर उनके साथ मारपीट करता है. पूर्व में भी उनके साथ मारपीट किया था तो डायल 112 पर सूचना दी थी.

नशा करने के लिए मां से प्रतिदिन मांगता है रुपये

पुलिस के पहुंचने से पहले वह भाग निकला था. उसके भाई को बर्बाद करने में उसकी पत्नी का भी हाथ है. वह जमीन बेचकर रुपये मांग रहा है. मां इनकार की तो वह अपनी पत्नी को कहकर छह से दोनों बहनों का नहाते हुए वीडियो बना लिया. अब वह पत्नी के साथ मिलकर उसको वायरल करने की धमकी दे रहा है. पीड़िता का यह भी कहना है कि उसकी भाभी ने उस वीडियो को मोहल्ले के कुछ लोगों को भी दिखाया है. दोनों धमकी देता है कि अगर पैसा नहीं दिया तो समाज में बदनाम कर देंगे. दोनों की शादी नहीं होने देंगे. थानेदार का कहना है कि मामले की मौखिक शिकायत मिली है जांच की जा रही है.

Also Read: Chana Price: बिहार में चना की कीमत गिरी, सत्तू और बेसन के चढ़े भाव, ब्रांडेड से लोकल हुआ ज्यादा महंगा

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel