Bihar News: नगर निगम की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर शहर के विभिन्न मोहल्लों की सूरत बदल दी जाएगी. निगम की ओर से यह प्रक्रिया दूसरी बार की जा रही है. शहर के विभिन्न वार्डों में 44 मोहल्लों में नाला, सड़क निर्माण व पेवर ब्लाक का काम किया जाएगा. इस कार्य के लिए री-टेंडर जारी किया गया है.
दूसरी बार जारी हुआ टेंडर
बता दें कि इससे पहले भी टेंडर जारी किया गया था. तब किसी संवेदक ने रुचि नहीं ली थी. अब दूसरी बार टेंडर जारी किया गया है. एक से तीन महीने के बीच सभी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. टेंडर प्रक्रिया में सफल होने वाले संवेदकों को सात दिनों के अंदर ही कार्य शुरू कर देना होगा.
टेंडर संबंधित आदेश व तिथि जारी
नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने टेंडर से संबंधित आदेश व तिथि जारी की है. जिसके तहत 17 से 24 जून तक टेंडर के कागजात डाउनलोड व अपलोड किए जाएंगे. प्री बिड मीटिंग 19 जून दोपहर डेढ़ बजे से नगर निगम कार्यालय में होगा. तकनीकी सह वित्तीय बिड खोलने की तारीख 25 जून तय की गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
टेंडर के लिए अनुमानित राशि देना अनिवार्य
टेंडर में शामिल होने के लिए संवेदक को अनुमानित राशि का दो प्रतिशत जमा करना होगा. इसके बाद ही वे टेंडर प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. इसमें इंद्रा कॉलानी रोड भी शामिल है, जहां पूरे वर्ष जलजमाव की समस्या रहती है. इस मार्ग में नाले का निर्माण तो कर लिया गया है, लेकिन कुछ दूरी तक अभी कार्य बाकी है. वहीं, सड़क निर्माण का कार्य भी होना है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बेल के लिए पैसे की डिमांड, पांच हजार रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार