22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में शादी के मंडप से फरार हुआ दूल्हा, लोकलाज से दुल्हन ने छत से लगा दी छलांग

Bihar News: मामला इतना बढ़ गया कि लड़की पक्ष के लोग नगर थाना पहुंच गए. पीछे-पीछे लड़का पक्ष के लोग भी पहुंचे. वहां पर भी दोनों पक्षों के बीच हंगामा हुआ. वे लोग उसी लड़के से शादी कराने पर अड़ गए.

Bihar News: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के धर्मशाला चौक स्थित संतोषी माता मंदिर में शादी करने आया दूल्हा अचानक मंडप से फरार हो गया. दूल्हे के भागने की जानकारी मिलने पर लड़की बेहोश हो गई. सामाजिक तिरस्कार होने की बात कहकर उसने छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. इसके बाद लड़की पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए. लड़की पक्ष वालों ने मंदिर पर ही हंगामा शुरू कर दिया. यह देखकर लड़का पक्ष के कई लोग वहां से फरार हो गए.

दूल्हे की मामी और अगुआ बने बंधक

दूल्हे के फरार होने के बाद दोनों पक्षों के बीच घंटों जमकर ड्रामा चला. इस दौरान दूल्हे की मामी, अगुवा सहित अन्य को लड़की पक्ष ने बंधक बना लिया. मामला इतना बढ़ गया कि लड़की पक्ष के लोग नगर थाना पहुंच गए. पीछे-पीछे लड़का पक्ष के लोग भी पहुंचे. वहां पर भी दोनों पक्षों के बीच हंगामा हुआ. वे लोग उसी लड़के से शादी कराने पर अड़ गए. लड़की वालों का कहना था कि जब तक लड़का नहीं आएगा, तब तक उसकी मामी सहित अन्य लोगों को वे थाने से नहीं जाने देंगे.

दोनों पक्षों ने बताया अगुआ वो जिम्मेदार

थानेदार शरत कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में दोनों पक्षों ने अगुवा को इसके लिए जिम्मेदार बताया. अगुवा का कहना था कि दोनों पक्षों के बीच छह माह से शादी की बात चल रही थी. वे लोग एक दूसरे के घर पर गए थे. लड़की वालों ने पुलिस को बताया कि वे लोग काफी मर्माहत हैं. लड़का दिल्ली जंक्शन पर अपने बहनोई के साथ स्टॉल लगाकर सामान बेचता है. उपहार स्वरूप उन्होंने कैश, बर्तन, कपड़ा आदि दिया है.

दूसरी जाति की निकली लड़की

बताया कि पूर्वी चंपारण के ढाका थाना क्षेत्र के लड़के के साथ पटना के अगमकुआं इलाके की लड़की की शादी रविवार को होनी थी. दोनों पक्ष शादी के लिए मंदिर परिसर में पहुंच गए. लड़के की मामी ने लड़की का आधार मांगा. इसमें पता चला कि लड़की दूसरी जाति की है. झूठ बोलकर शादी तय करने और दूसरी जाति की जानकारी मिलने पर मंदिर पहुंचा दूल्हा चकमा देकर फरार हो गया.

Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel