22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आईं दो महिलाएं, मौके पर मौत

Bihar News: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के सतपुरा गांव के पास बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना हुई. यहां 76 नंबर रेलवे फाटक के नजदीक दो महिलाओं की तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.

Bihar News: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के सतपुरा गांव के पास बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना हुई. यहां 76 नंबर रेलवे फाटक के नजदीक दो महिलाओं की तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए.

रेलवे ट्रैक पर हुआ हादसा

मृतक महिलाओं की पहचान मिश्रौलिया गांव की रहने वाली संजीता देवी और प्रमीला देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि दोनों महिलाएं किसी जरूरी काम से सुजावलपुर गई थीं. लौटते समय सतपुरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करते वक्त वे तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं. हादसे के तुरंत बाद शवों की पहचान नहीं हो पाई थी. इस दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे ने शवों को पहचानकर उनकी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना की खबर मिलते ही मृतक महिलाओं के परिवारों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि दोनों महिलाएं अपने परिवार का सहारा थीं. उनकी इस तरह अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोगों ने रेलवे और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि इस रेलवे फाटक पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. लोग मजबूरी में बिना फाटक वाले इस ट्रैक को पार करते हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं.

पुलिस और रेलवे प्रशासन की कार्रवाई

सकरा पुलिस और डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. रेलवे प्रशासन को भी हादसे की सूचना दी गई है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि जहां हादसा हुआ, वह ट्रैक बेहद व्यस्त रहता है और यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं.

ये भी पढ़े: मोतिहारी में 48 घंटे के भीतर लूट की तीन वारदातों का खुलासा, गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

मुआवजे की मांग

मृतक महिलाओं के परिजनों ने घटना की जांच और मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि रेलवे और प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, और उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel