22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: मुजफ्फरपुर में अब अपराधियों की खैर नहीं,  शहर के इन 26 क्राइम हॉटस्पॉट पर होगी सुपर पेट्रोलिंग

Bihar Police: मुजफ्फरपुर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी रणनीति बनाई है. शहर के 26 क्राइम हॉटस्पॉट पर सुपर पेट्रोलिंग शुरू की गई है, जबकि 40 प्वाइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. SSP ने खुद इसकी मॉनिटरिंग शुरू कर दी है.

Bihar Police: मुजफ्फरपुर शहर में लगातार बढ़ती लूट, छिनतई और बाइकर्स गैंग की सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार के निर्देश पर पूरे शहर को सुरक्षा के लिहाज से फिर से मैप किया गया है और 26 संवेदनशील क्षेत्रों को क्राइम हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. इन इलाकों में अब खास ‘सुपर पेट्रोलिंग ऑपरेशन’ शुरू किया जाएगा.

क्राइम हॉटस्पॉट पर लगातार पुलिस की मौजूदगी

पुलिस ने इन हॉटस्पॉट की पहचान उस विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर की है जो थानेवार अपराध के आंकड़ों पर आधारित थी. रेवा रोड, भगवानपुर, पुरानी मोतिहारी रोड, मेडिकल ओवरब्रिज, गोबरसही, रामदयालु ओवरब्रिज, कच्ची-पक्की, बैरिया जैसे क्षेत्रों में अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं.

इन सभी स्थानों पर अब न सिर्फ विशेष पुलिस टीमें तैनात रहेंगी, बल्कि डायल 112 और QRT (Quick Response Team) भी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेंगी। पुलिस की लगातार गश्ती और निगरानी से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे.

शहर के 40 एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर स्थायी चेकिंग पोस्ट

पुलिस की नई रणनीति के तहत शहर के 40 प्रमुख चौक, चौराहों और एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर स्थायी चेकिंग पोस्ट स्थापित किए जा रहे हैं. यहां संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की नियमित जांच की जाएगी. इससे अपराधियों की आवाजाही पर सीधी लगाम लगेगी और अवैध हथियार, नशीले पदार्थ या अन्य आपराधिक सामग्रियों की धरपकड़ में भी पुलिस को बढ़त मिलेगी.

जनता को मिलेगा सुरक्षा का भरोसा, एसपी का साफ संदेश

सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने कहा है, ‘अब मुजफ्फरपुर में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है. हम लगातार इस बात की मॉनिटरिंग करेंगे कि चिन्हित इलाकों में कोई अपराध न हो और पुलिस हर वक्त अलर्ट रहे.’

SP ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों में अपराध की हर गतिविधि पर नजर रखें और स्थानीय स्तर पर सूचना संकलन मजबूत करें.

क्राइम कंट्रोल के लिए टेक्नोलॉजी और तैनाती दोनों

पुलिस विभाग इन संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी नेटवर्क, मोबाइल गश्ती वाहन, और गुप्त सूचना तंत्र को भी और मजबूत कर रहा है. तकनीक और मानव संसाधन का यह संयोजन मुजफ्फरपुर को और अधिक सुरक्षित बनाएगा.

Also Read: बिहार को मिला नया टूरिस्ट स्पॉट, नालंदा के बाद अब इस जिले में भी बनेगा ग्लास ब्रिज

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel