Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मोथहहां फकीराना गांव में पुलिस ने गुरुवार सुबह अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी की. यह कार्रवाई ग्रामीण SP विद्यासागर के नेतृत्व में की गई. पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब, तीन लग्जरी कार और शराब तस्करी में इस्तेमाल होने वाला एक विशेष फ्रिज बरामद किया है.
शराब तस्करी का बड़ा ठिकाना
पुलिस को सूचना मिली थी कि यह ठिकाना लंबे समय से अवैध शराब तस्करी का केंद्र बना हुआ है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर के अंदर बने तहखाने से लाखों रुपये की शराब जब्त की. बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है.
फरार हुए मुख्य आरोपी
छापेमारी के समय मुख्य आरोपी मनोज राय और इंद्रजीत राय शराब की खेप लोड कर रहे थे, लेकिन पुलिस को देखते ही वे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घर की तलाशी लेकर कई अहम सुराग जुटाए हैं।
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो
महिला और युवक हिरासत में
इस छापेमारी में पुलिस ने एक महिला और एक युवक को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस तरह के तस्करी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.