Bihar Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों के चलते पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर से चलने वाली समर स्पेशल समेत 7 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर से वास्को डी गामा और हुब्बल्ली के लिए चलने वाली ट्रेनों की सेवा अब और लंबे समय तक जारी रहेगी.
मुख्य ट्रेनों की विस्तारित परिचालन अवधि
- हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर स्पेशल (07315): 2 जून से 30 जून तक हर सोमवार चलेगी.
- मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल (07316): 5 जून से 3 जुलाई तक हर गुरुवार चलेगी.
- वास्को डी गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल (07311): 9 जून से 23 जून तक हर सोमवार चलेगी.
- मुजफ्फरपुर-वास्को डी गामा स्पेशल (07312): 12 जून से 26 जून तक हर गुरुवार चलेगी.
- मैसूर-दरभंगा स्पेशल (06211): 17 और 24 जून को मैसूर से चलेगी.
- दरभंगा-मैसूर स्पेशल (06212): 21 और 28 जून को दरभंगा से चलेगी.
- उधना-जयनगर स्पेशल (09067): 1 जून से 29 जून तक हर रविवार चलेगी.
- जयनगर-उधना स्पेशल (09068): 2 जून से 30 जून तक हर सोमवार चलेगी.
- उधना-समस्तीपुर स्पेशल (09069): 7 जून से 28 जून तक हर शनिवार चलेगी.
- समस्तीपुर-उधना स्पेशल (09070): 9 जून से 30 जून तक हर सोमवार चलेगी.
यात्रियों को दी गई सलाह
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले टिकट की उपलब्धता अवश्य जांच लें. उन्होंने कहा कि इस विस्तार का उद्देश्य यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है.
Also Read: बिहार में फिर लौट आया कोरोना का खतरा, पटना में तेजी से बढ़ रहे केस
सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन करने की सलाह दी है. साथ ही, यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे समय पर स्टेशन पहुंचकर अपनी यात्रा को सुविधाजनक बनाएं.