23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher News: मुजफ्फरपुर में DEO की सख्त चेतावनी, प्रधानाध्यापकों के लिए आई नई चुनौती, जाने क्या है मामला

Bihar Teacher News: बिहार के मुजफ्फरपुर में सरकारी और निजी विद्यालयों में पहली से 12वीं कक्षा तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अपार आइडी बनाने का कार्य चल रहा है.

Bihar Teacher News: बिहार के मुजफ्फरपुर में सरकारी और निजी विद्यालयों में पहली से 12वीं कक्षा तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अपार आइडी बनाने का कार्य चल रहा है. इसकी धीमी गति को देखते हुए डीइओ (DEO) अजय कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापकों पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने सभी संबंधित प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के साथ ही निजी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा है.

DEO ने सभी प्रधानाध्यापकों को भेजा पत्र

डीइओ ने कहा है कि दो दिनों के भीतर अपार आइडी बनाने का कार्य पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि नये सत्र में पहली कक्षा में नामांकित छात्र-छात्राओं की इंट्री यू-डायस पोर्टल पर नहीं की गयी है तो उनकी इंट्री पोर्टल पर करते हुए उनकी भी अपार आइडी बनाया जाए. कक्षा पांचवीं, आठवीं और 10वीं के बाद जिन छात्र-छात्राओं ने दूसरे स्कूलों में छठी, नौवीं और 11वीं में दाखिला ले लिया हो, उनका डाटा इम्पोर्ट करते हुए अपार आइडी का निर्माण करवा सकते हैं.

प्रधानाध्यापकों को मिला निर्देश

प्रधानाध्यापकों को कहा गया है कि वे सुनिश्चित कर लें कि यू-डायस पोर्टल और ई.शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज डाटा में कोई भी अंतर नहीं होना चाहिए. साथ ही यह भी कहा गया है कि वैसे छात्र-छात्राएं जो आपके विद्यालय में वर्तमान सत्र में अध्ययनरत नहीं हैं और उनका नाम यू-डायस में दर्ज है, उन्हें प्रोग्रेशन मॉडयूल में जाकर सुधार करते हुए उनका स्कूल स्टेटस लेफ्ट विद टीसी( with TC) और विदआउट टीसी(without TC) मार्क कर देना है. यदि विद्यालय में नामांकित नहीं रहने वाले बच्चे का डाटा पोर्टल पर दर्ज मिलता है तो संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जनरल प्रोफाइल अपडेट होने के बाद बनेगी अपार आइडी

अपार आइडी बनाने के लिए छात्र-छात्राओं का जेनरल प्रोफाइल पूरी तरह अपडेट होना चाहिए. यू-डायस पोर्टल पर जेनरल प्रोफाइल में सभी जानकारियां देकर छात्र-छात्राओं का डाटा पूरा कर इसके बाद यहां से अपार आइडी बनाया जाएगा. डीइओ ने कहा है कि दो दिनों के भीतर अपार आइडी नहीं बनाने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़े: बिहार में चप्पल के कारण खतरे में पड़ी रेलकर्मी की नौकरी, जानिए क्यों मुसीबत में फंसे

क्या है अपार आइडी

अपार आइडी स्टूडेंट्स की एक यूनिक पहचान पत्र है. 12 डिजिट के इस यूनिक आइडी में बच्चों का पहली से 12वीं तक का एकेडमिक डाटा रहेगा. जिसे छात्र ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं और अपना डिटेल देख सकते हैं।

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel