प्रतिनिधि, मनियारीमहुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग पर शनिवार की सुबह एक बाइक सवार की हादसे में मौत हो गयी. रामपुर काशी चौक के पास अनवरा पुल के समीप शहर की ओर जा रहे बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने चकमा दे दिया़ इस कारण बाइक अनियंत्रित होकर करीब 20 फुट गड्ढे में जा गिरी़ मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों की नजर गड्ढे में गिरे युवक पर पड़ी, जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को गड्ढे से बाहर निकाला और बेहतर उपचार के लिए शहर के अस्पताल में भेजा. हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष देवब्रत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत हो गयी है. पुलिस फिलहाल युवक के शव की पहचान करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है