प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी-रामनगर सड़क पर सर्वोदय हाइस्कूल के निकट मंगलवार को अचानक सामने आयी बकरी को बचाने में बाइक पलट गयी़ इस घटना में बाइक सवार खुशी प्रवीण (25) एवं उसका भाई मो अशद (22) गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान भाई की मौत हो गयी़ बताया गया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने खुशी को इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं घायल उसके भाई को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. घटना के बाद शव को घर लाया गया. परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. बताया गया कि बाइक पर सवार होकर भाई-बहन मुजफ्फरपुर से घर लौट रहे थे. इसी दौरान हाइस्कूल के निकट सड़क पर बकरी आ गयी, जिसे बचाने में बाइक सड़क पर पलट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है