23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पखनाहा चौक के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत

पखनाहा चौक के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत

प्रतिनिधि, कांटी मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी क्षेत्र के पखनाहा चौक के पास गुरुवार को एनएच 27 पर सड़क दुर्घटना में हाइ स्पीड बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोल्हुआ पैगम्बरपुर निवासी मो शाहिद जमाल के रूप में हुई है. हादसे के बाद वहां गाड़ियों की कतार और लोगों की भीड़ जमा हो गयी जिससे एनएच पर थोड़ी देर तक आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलते ही पानापुर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज एनएच पर आवागमन चालू कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एनएच पर लेन बदलने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक बाइक के साथ काफी दूर तक घिसटता चला गया जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ने की कोशिश की तब चालक ट्रक को घटनास्थल से कुछ दूर पर रोक कर कहीं छुप गया. बाद में जब लोग घटनास्थल पर जमा होने लगे और ट्रक से ध्यान हटा तब चालक चुपके से ट्रक लेकर फरार हो गया. ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. नरसंडा चौक के पास पिकअप ने अधिवक्ता को मारी टक्कर वहीं नरसंडा चौक के पास फोरलेन फ्लाईओवर पर गुरुवार को न्यायालय कार्य के लिए मुजफ्फरपुर जा रहे बाइक सवार अधिवक्ता मनीष कुमार उर्फ विनोद ठाकुर को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद विनोद सड़क पर गिर गये. जबकि बाइक पिकअप के साथ घिसटते हुए काफी दूर तक चली गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों के शोरगुल करने पर चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया. घायल अधिवक्ता का इलाज कांटी सीएचसी में हुआ. अधिवक्ता ने घटना में साजिश की आशंका जतायी है. घटना की सूचना पर कांटी पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है. आवेदन मिलने पर घटना की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel