बोचहां. थाना के मझौली में शनिवार की रात एक मालवाहक ऑटो की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर के गिरधारी राय के रूप में हुई है. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. परिजनों ने बताया कि गिरधारी राय शनिवार की रात गायघाट थाना क्षेत्र के महिठी स्थित अपनी बेटी के ससुराल से लौट रहे थे. तभी मझौली में एक मालवाहक ऑटो ने ठोकर मार दिया. चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. वहां मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है