प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के रेवा रोड में पोखरैरा नया रोड चौक पर एक अज्ञात वाहन के झटके से एक मोपेड सवार गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से रेफर किये जाने के बाद मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतक की पहचान जैतपुर थाना क्षेत्र के रुपौली गांव निवासी बलिराम भगत उर्फ बालम (50) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, बलिराम उर्फ बालम भगत की सरैया बाजार में ब्लॉक मोड़ पर पान के पत्ते की दुकान है. शुक्रवार की दोपहर बालम भगत दुकान का सामान लाने के लिए अपनी मोपेड से पोखरैरा चट्टी चौक गया था. वापस आने के क्रम ने एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अचेतावस्था में पड़े रहे़ इसके बाद जख्मी को स्थानीय लोगों ने हाइवे एंबुलेंस से सीएचसी भेजा, जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, परिजन जिले के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. जैतपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि जख्मी की मौत की सूचना मिली है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है