देवरिया़ थाना क्षेत्र के बिसनपुर सरैया निवासी स्व हरेंद्र पासवान के पुत्र टुन्नी पासवान की मौत सड़क हादसे में हो गयी़ घटना के समय वह कहीं जा रहा था़ इसी दौरान उसकी बाइक पेड़ से टकरा गयी़ जानकारी के अनुसार, बिसनपुर सरैया गांव निवासी टुन्नी पासवान की मौत बिसनपुर सरैया मलंग स्थान के समीप पेड़ से टकराने के कारण हो गयी़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया़ इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार टुन्नी पासवान एक पेड़ से जाकर टकरा गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है