प्रतिनिधि, सरैया
थाना क्षेत्र में सरैया-गोरौल मार्ग में प्रखंड कार्यालय के समीप करिहारा मुसहर टोला में विगत पांच दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. युवक थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर दोकरा निवासी रविन्द्र पटेल का पुत्र बिट्टू कुमार (22) था. वहीं बाइक सवार दूसरा जख्मी गांव का ही अनंत पटेल का पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ कल्लू है. कल्लू एक पैर टूटने के कारण इलाजरत है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात करिहारा मुसहर टोला के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और दोनों सवार जख्मी हो गये थे. दोनों को स्थानीय लोग सीएचसी सरैया लेकर आये, जहां से बिट्टू कुमार एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. बिट्टू की हालत नाजुक होते देख मुजफ्फरपुर से भी चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गये, जहां सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. पोस्टमार्टम से आने के बाद शव को परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है