:: सरैया में जैतपुर मोड़ के समीप की घटना प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एसएच 86 सरैया मोतीपुर मार्ग में शुक्रवार की दोपहर में जैतपुर मोड़ से आगे सुनसान स्थान पर अपाचे बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक सवार जदयू प्रखंड अध्यक्षा (महिला प्रकोष्ठ) रश्मि देवी के गले से सोने की चेन और बैग छीन कर सरैया की तरफ फरार हो गये. रश्मि देवी प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की सदस्य हैं और प्रखंड परिसर से बीस सूत्री की पहली बैठक में शामिल होने के उपरांत बाइक से अपने पति के साथ जैतपुर थाना क्षेत्र के रुपौली स्थित अपने घर जा रही थी. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने घटना की जानकारी ली. पीड़िता रश्मि देवी ने बताया कि अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने पीछे से ठोकर मारकर रुकने को विवश कर दिया. हथियार का भय दिखाकर गले से 11 ग्राम सोने की चेन, हाथ से पर्स एवं मोबाइल छीन कर सरैया की तरफ ही फरार हो गये. बीस सूत्री की बैठक में भाग लेने पहुंचे थाना प्रभारी सुभाष मुखिया को सूचना मिली और घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि छिनतई की घटना हुई है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दिनदहाड़े सरैया बाजार के समीप हथियार के बल पर लूट की हुई घटना से स्थानीय लोगों में भय के साथ आक्रोश व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है