बाइक चोरी करने वाला सिकंदरपुर से धरा गया चांदनी चौक के एक गैराज में बेच दी थी बाइक संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाने की पुलिस टीम ने बाइक चोर को सिकंदरपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. उसने अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा चतुर्भुज निवासी युवक की बाइक को मंदिर परिसर से चुराया था. पुलिस को इनपुट मिलने पर सिकंदरपुर इलाके में रेड की गयी. वहां से आरोपी सूरज साहनी को गिरफ्तार किया गया. उसने गुनाह कबूला और बाइक को चांदनी चौक स्थित गैराज में बेचने की बात कही. टीम ने चांदनी चौक में छापेमारी की, पर बाइक नहीं मिली. गैराज संचालक से भी पूछताछ हो रही है. नगर थाना प्रभारी शरत कुमार ने बताया कि आरोपी पहले भी कई वारदातों में लिप्त रहा है. पता लगा रहे हैं कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है