मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब परीक्षक विश्वविद्यालय के वेबसाइट से रेमुनरेशन, टीए, डीए और सीए बिल का फार्मेट डाउनलोड कर सकेंगे. कुलपति प्रो. डीसी राय के निर्देश पर यह नयी व्यवस्था विश्वविद्यालय में लागू की गयी है. इसको लेकर बुधवार को रजिस्ट्रार की ओर से निर्देश जारी किया गया है. कहा गया है कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों को नयी व्यवस्था के तहत बिल का भुगतान किया जाएगा. फार्म में सभी जानकारियां भरनी होंगी. मूल्यांकन समाप्त होने के 20 दिनों के बाद रेमुनरेशन बिल जमा करना होगा. आनलाइन फार्म भरने के बाद इसकी हार्ड कापी प्रिंट कर इसपर परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर के बाद संबंधित विभाग में जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है