पिता ने एक आरोपी के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी मना करने पर आरोपी देता है जान से मारने की धमकी बोचहा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के एक गांव में फेक आइडी बना कर एक युवती को बदनाम करने तथा ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़िता के पिता ने एक युवक के खिलाफ पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने पिता ने पुलिस को बताया कि घटना बीते 10 मई की है, जहां बेनीबाद थाना क्षेत्र के महेशवारा गांव निवासी अंकित कुमार द्वारा फेक आइडी बनाया गया है. युवक ने मेरी पुत्री का फोटो एडिटिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. पोस्ट पर गाली लिखकर बदनाम किया जा रहा है. जब विरोध किया गया, तो अब वह ब्लैकमेल भी करने लगा है. मना करने पर युवक जान से मारने की धमकी देता है, जिससे मेरी पुत्री और मेरे सहित परिवार के सभी सदस्य प्रताड़ित हो रहे हैं. वहीं मेरी पुत्री का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. साथ ही आगे की जांच व कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है