24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआरएबीयू ने स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा स्थगित की

बीआरएबीयू की ओर से 17 जुलाई से शुरू होने वाली स्नातक सत्र 2022-25 की तृतीय वर्ष की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है.

अगले महीने आयोजित हो सकती है यह परीक्षा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू की ओर से 17 जुलाई से शुरू होने वाली स्नातक सत्र 2022-25 की तृतीय वर्ष की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. कहा है कि अपरिहार्य कारणाें से अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित की गयी है. अब यह परीक्षा अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है. जुलाई के आखिरी सप्ताह में इसका शेड्यूल जारी होगा. विवि से पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर में यह परीक्षा जून में ही हो जानी थी, लेकिन जुलाई में परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में सत्र विलंब हाेना तय है. विशेषकर उन विद्यार्थियों काे परेशानी होगी जो दूसरे विश्वविद्यालयों से स्नातकोत्तर की डिग्री लेना चाहते हैं. वे इस सत्र में अब दाखिला लेने से वंचित हो जायेंगे. विवि की योजना के अनुसार सितंबर के अंत तक इसका परिणाम जारी किया जा सकता है.

विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का इंतजार

विवि की ओर से तृतीय वर्ष की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसमें पिछले सत्र में स्नातक द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाना है. बिना द्वितीय वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों काे तृतीय वर्ष की परीक्षा में शामिल नहीं कराया जा सकता. उन्हें सशर्त मंजूरी देने की बात थी, लेकिन विद्यार्थियों को बाद में परेशानी नहीं हो. इसको लेकर पहले द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी होगा. इसके बाद तृतीय वर्ष की परीक्षा आयाेजित की जायेगी. ———

इनबॉक्स : बिहार पुलिस की परीक्षा के कारण केंद्रों पर भी परेशानी

मुजफ्फरपुर. 16 जुलाई से जिले के विभिन्न केंद्राें पर बिहार पुलिस की ओर से कांस्टेबल की परीक्षा होनी है. ऐसे में विवि के तहत आने वाले कई कॉलेज जहां स्नातक की परीक्षा ली जानी थी. वहां समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसको देखते हुए भी विवि ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए नये सिरे से परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel