मुजफ्फरपुर. 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाले योग संगम कार्यक्रम में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रतिभाग करेगा. कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय के निर्देश पर सहभागिता के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कुलपति प्रो. राय ने योग संगम में विश्वविद्यालय की भागीदारी को लेकर कहा कि इसमें छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता से क्षेत्र में योग के प्रति जागरूकता आएगी. योग संगम का उद्देश्य देश के एक लाख से अधिक स्थलों पर एक साथ सामान्य योग प्रोटोकॉल के तहत योग सत्र का आयोजन करना है. इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापत्तनम से करेंगे. देशभर से विभिन्न संगठनों और संस्थानों की सहभागिता इस पहल को व्यापक जन समर्थन प्रदान कर रही है. कुलपति ने बताया कि योग कभी भारतीय परंपरा का अभिन्न अंग था. अब यह वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित हो चुका है. इस आयोजन में योग सत्र, प्राणायाम, ध्यान और कार्यशालाएं शामिल होंगी. जिसमें आयुष विभाग के विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. विश्वविद्यालय परिसर में इस अवसर पर योग शिविर और जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है