कटरा़ प्रखंड के यजुआर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में चोरों ने मो मुश्ताक के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. गृहस्वामी परदेश में रहते हैं. घर में ताला लगा रहता है. घटना की सूचना गृहस्वामी के श्वसुर को मिली तो अपने दामाद को मोबाइल पर सूचना दी. वहीं थानाध्यक्ष हेमंत कुमार को भी दी गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस छानबीन कर रही है. गृहस्वामी से आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है