22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSEB के अधिकतर प्लस टू स्कूलों में वोकेशनल कोर्स में सीटें खाली, ऑन स्पॉट एडमिशन के लिए जारी होगी सूची

बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट स्कूलों में बची हुई सीटों पर ऑनस्पॉट नामांकन होगा. इसकी प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. ऑन स्पॉट राउंड में तीन तरह के छात्रों को नामांकन के लिए मौका दिया जाएगा

मुजफ्फरपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के निर्देश पर इंटरमीडिएट में ऑन स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. ऑन स्पॉट राउंड में तीन कैटेगरी के छात्रों को मौका दिया जाएगा. ये वे छात्र होंगे जिनका नाम अब तक जारी तीन लिस्ट में नहीं आया है. या फिर वे छात्र जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है और वे छात्र जिन्होंने नाम आवंटित होने के बाद भी नामांकन नहीं कराया है.

वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है विषयवार रिक्त सीटों की संख्या

बिहार बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जिले के प्रत्येक इंटर स्तरीय विद्यालय में विषयवार रिक्त सीटों की संख्या वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. छात्र-छात्राएं रिक्ति देख लें. इसके बाद पोर्टल पर आवेदन देकर उसका प्रिंटआउट निकाल कर जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं. वहां उस फॉर्म का प्रिंट आउट जमा करा दें.

17 अगस्त तक स्पॉट राउंड का नामांकन

मंगलवार तक संस्थानों में अभ्यर्थियों का फॉर्म जमा लिया जाएगा. इसके बाद 14 अगस्त को प्राप्त आवेदनों के आधार पर रिक्त सीटों के विरूद्ध छात्रों की मेधा सूची जारी की जाएगी. 14 से 17 अगस्त तक स्पॉट राउंड का नामांकन भी होगा. संस्थानों को कहा गया है कि नामांकन लेने के बाद 18 अगस्त तक हर हाल में उसे पोर्टल पर अपडेट कर दे. बोर्ड की ओर से जिले के सभी इंटर स्तरीय विद्यालयाें में रिक्त सीटों की संख्या पोर्टल पर जारी की गयी है. इसके अवलोकन से पता चलता है कि अधिकतर संस्थानों में वोकेशनल कोर्स की अधिकतम सीटें रिक्त हैं. सबसे अधिक डिमांड आर्टस और काॅमर्स की ओर है.

ये भी पढ़ें: आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ बिहार का दीपक, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, नम आंखों से दी विदाई

मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय के प्रमुख स्कूलों में रिक्ति

School NameArts SeatsCommerce SeatsScience SeatsVocational Seats
बीबी कॉलेजिएट, मोतीझील19883075
गर्वमेंट इंटर कॉलेज जिला स्कूल, पानी टंकी203570
चैपमैन गर्वमेंट गर्ल्स स्कूल, हाथी चौक1428875
राधा देवी गर्ल्स हाई स्कूल, सिकंदरपुर43233
एमएसकेबी प्लस टू गर्ल्स स्कूल07129
मारवाड़ी प्लस टू स्कूल401746674
मुखर्जी सेमिनरी, हरिसभा चौक24953775
डीएन हाई स्कूल, गोला रोड167528
विद्या बिहार हाई स्कूल, स्टेशन रोड9132
सराय सैय्यद अली, छाता चौक0

ये भी देखें: SSB ने 69 लोगों को खींच कर लाया मौत के मुंह से बाहर

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel