मुजफ्फरपुर.
रेल पुलिस ने शनिवार शाम गोरौल स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की खेप की डिलीवरी देने आये एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से उत्तर प्रदेश में निर्मित 17 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार रंजीत कुमार ने इस संबंध में पुलिसकर्मी के बयान पर सिवान जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के अमलौरी सरसा निवासी तरुण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने तरुण को गिरफ्तार कर लिया है और अब वह इस तस्करी के नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. रविवार को पूछताछ के बाद तरुण को मुजफ्फरपुर की विशेष उत्पाद कोर्ट में पेश किया जायेगा. इसके साथ ही, पुलिस सिवान से तरुण के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी मांग रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है