मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस ने माड़ीपुर ओवरब्रिज के पास से शुक्रवार की सुबह एक युवक को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने युवक के पिट्ठू बैग से हरियाणा निर्मित दो बोतल शराब बरामद की. पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि माड़ीपुर ओवरब्रिज के पास एक युवक शराब लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार किया. तलाशी में उसके बैग से हरियाणा निर्मित दो बोतल शराब मिली. गिरफ्तार युवक की पहचान वैशाली जिले के भगवानपुर निवासी राजमोहन के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे शराब तस्करी की सूचना पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है