26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ने क्राइम के विरोध में व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

बढ़ने क्राइम के विरोध में व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

:: सरैया में लगातार लूट, हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

प्रतिनिधि, सरैया

सरैया और जैतपुर थाना क्षेत्र में व्यवसायियों और आम नागरिकों के साथ लगातार हो रही लूट, हत्या, छिनतई सहित अन्य आपराधिक घटनाओं से आक्रोशित व्यावसायियों ने गुरुवार को सरैया बाजार में अपनी दुकानों को बंद कर विरोध जताया. सरैया व्यवसायी संघ के आह्वान पर गुरुवार की सुबह से ही सरैया बाजार स्थित रामा टॉकीज परिसर से सैकड़ों दुकानदार जमा होकर सरैया व्यवसायी संघ के बैनर तले सड़क पर उतर कर विरोध जताने लगे. कपड़ा व्यवसायी उमेश कुमार, स्वर्ण व्यवसायी राजू गुप्ता, केदार साह, गणेश सोनी के संयुक्त नेतृत्व में आक्रोशित व्यवसायी एसडीपीओ कार्यालय, सरैया थाना, जैतपुर मोड़, मोती चौक होते हुए बाजार के एनएच 722 में मुख्य चौराहा पर पहुंचे. संघ अध्यक्ष शशिकांत साह की अध्यक्षता में विरोध मार्च सभा में तब्दील हो गया. विरोध मार्च के दौरान आक्रोशित व्यवसायी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

मौके पर शशिकांत साह ने कहा कि पिछले 15 दिनों के अंदर करीब आधा दर्जन लूट, हत्या, छिनतई की घटनाओं ने सरैया व्यवसायियों को झकझोर दिया है. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से व्यवसायी भय के साथ जीने को विवश है. मौके पर सुनील गुप्ता, संतोष कुशवाहा, मनोज भारती, डॉ जमील अहमद,पप्पू कुमार, ओमप्रकाश चौधरी, केदार गुप्ता, राजू गुप्ता, मो जफीर, मो अनवर, अजय कुमार गुप्ता, गणेश स्वर्णकार, गणेश सोनी, हरीकिशोर राय, राजकिशोर राय सहित सैकड़ों व्यवसायी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन संघ के मीडिया प्रभारी गंगा प्रसाद साह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel