उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर माइंड पावर इंस्टीच्यूट ने रविवार को मिठनपुरा के बेला मोड़ स्थित एक होटल में आर्ट ऑफ सक्सेस वर्कशॉप का आयोजन किया. इस मौके पर मांड पावर थेरेपिस्ट और माइंड कोच डॉ अजय ने जीवन में सफलता पाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिये. उन्होंने मन की शक्ति का बेहतर उपयोग करने के तरीकों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि माइंड पावर और लॉ ऑफ अट्रेक्शन का इस्तेमाल कर हम जीवन में स्वस्थ, समृद्ध और सफल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरीके से हम जीवन में बहुत कुछ पा सकते हैं. इसमें आर्थिक, मानसिक और शारीरिक समस्याओं का हल है. इस मौके पर ज्योतिषाचार्य स्वामी राजीव, हरेंद्र झा, अरविंद कुमार, बैजू प्रसाद, आशुतोष कुमार, दीपक कुमार और गणेश सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है