23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिल रैली निकाल ””वोट ऑफ अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी”” थीम पर निकला तीन दिवसीय स्वीप अभियान

A three-day sweep campaign was launched on the theme 'Vote for Earth

साइकिल रैली निकाल ””वोट ऑफ अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी”” थीम पर निकला तीन दिवसीय स्वीप अभियान

: 05 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) के दिन तक चलेगा अभियान, कार्यक्रम की रुपरेखा तय कर डीएम ने निकाला आदेश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को विश्व साइकिल दिवस से 05 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) तक त्रिदिवसीय विशेष स्वीप जागरूकता अभियान का आयोजन करने का निर्देश दिया है. इस अभियान का मुख्य विषय वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी निर्धारित किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इसको लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है. नगर निगम, शिक्षा, वन विभाग सहित विभिन्न कॉलेज एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालयों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं. अभियान का शुभारंभ 03 जून को सुबह-सुबह समाहरणालय से एक साइकिल रैली निकाला गया. रैली को उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने हरी झंडी दिखा रवाना किया. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे. अभियान के दूसरे दिन, 04 जून को मतदाता संवाद दिवस के अवसर पर सुबह 11:30 बजे उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुखर्जी सेमिनरी, हरिसभा चौक, मुजफ्फरपुर के सभाकक्ष में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, मुजफ्फरपुर को जिला शिक्षा पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, समापन दिवस 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुबह 7:00 बजे से समाहरणालय से खुदीराम बोस स्टेडियम तक पदयात्रा/ग्रीन वोटर वॉकथॉन-सह-स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जायेगा. नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक और संबद्ध स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता किट सहित कार्यक्रम में भागीदारी हेतु निर्देशित करने को कहा गया है. वन प्रमंडल पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर 50 पौधे उपलब्ध करायेंगे. सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी इस पदयात्रा/वॉकथॉन में भाग लेंगे. स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक अपने से संबद्ध 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों/स्वयंसेवकों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel