वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर बुधवार शाम प्लेटफॉर्म संख्या-7 और 8 पर यात्रियों के साथ परीक्षार्थियों की भारी भीड़ थी. इसी दौरान पाटलिपुत्र से गोरखपुर जाने वाली गाड़ी संख्या-26501 वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म-7 पर पहुंची. ट्रेन के दरवाजे खुलते ही करीब एक दर्जन परीक्षार्थी बिना टिकट के ही ट्रेन में घुस गये. यह देख मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानों और टीटीइ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी परीक्षार्थियों को ट्रेन से नीचे उतारा. इस घटना के कारण प्लेटफॉर्म पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, आरपीएफ और टीटीइ की मुस्तैदी से स्थिति को जल्द ही सामान्य कर लिया गया. बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी मोतिहारी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. वंदे भारत के रवाना होने के बाद, मोतिहारी के लिए आने वाली पैसेंजर ट्रेन से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है