26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला बार एसोसिएशन के विजयी उम्मीदवारों को मंगलवार को मिलेगा प्रमाण

Candidates will get their certificates on Tuesday

676 वोट से जीते रामकृष्ण ठाकुर, महासचिव सचिदानंद सिंह 202 मतों से बने विजेता संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला बार एसोसिएशन के 27 पदों पर आये नतीजों में अध्यक्ष पद पर रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबु ठाकुर, महासचिव पद पर सचिदानंद सिंह और कोषाध्यक्ष के पद सुधीर कुमार ओझा विजयी हुए हैं. जीते हुए सभी को मंगलवार को प्रमाण पत्र मिलेगा. रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबु ठाकुर ने 676 वोटों से अजय नारायण सिन्हा को हराया. रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबु ठाकुर को 1456 मत मिले. वहीं, उनके निकटतम अजय नारायण सिन्हा को 780 मत मिले हैं. उपाध्यक्ष पद पर जयमंगल प्रसाद को 609 वोट, केशव कुमार को 652, विनोद कुमार को 529 वोट मिले हैं. महासचिव पद पर सचिदानंद सिंह ने 202 मतों से प्रवीण कुमार को हराया. सचिदानंद सिंह को 995 और निकटतम प्रवीण को 793 मत मिले. कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार ओझा ने 246 वोटों से सुनील कुमार श्रीवास्तव को हराया. संयुक्त सचिव पद पर विभूतिनाथ झा को 549, दीपक कुमार को 610 और सुशील कुमार सिंह को 714 मत मिले. सहायक सचिव के पद पर भारतभूषण को 539, दीपक कुमार को 541 और श्वेता कुमारी को 895 मत मिले. मेंबर विजिलेंस के पद पर जयचंद्र प्रसाद सहनी को 641, प्रवीण कुमार को 700 और शिशिर कुमार को 673 मत मिले हैं. कार्यकारिणी सदस्य में प्रीति कुमारी को 1214, शिल्पी कुमारी को 1073, अरविंद कुमार को 996, आशुतोष चंदन को 735, बेबी कुमारी को 963, दिलीप कुमार को 876, मो. अकील को 861 मत मिले. वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य में आशा सिन्हा को 967, कामरान को 709, रविंद्र कुमार सिंह को 868, रमेश कुमार केजरीवाल को 770 व सुनील कुमार ओझा को 727 मत मिले. वहीं आडिटर वीरेंद्र कुमार, पंकज कुमार निर्विरोध चुने गये. पुस्तकालय समिति सदस्य में नीरज कुमार, राजकुमार शर्मा व विजय कुमार लाल भी निर्विरोध चुने गये. बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए एक, उपाध्यक्ष का तीन, महासचिव का एक, संयुक्त सचिव का तीन, सहायक सचिव का तीन, कोषाध्यक्ष का एक, कार्यकारिणी सदस्य का सात, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य का पांच, अंकेक्षक का दो, निगरानी समिति सदस्य का तीन और पुस्तकालय समिति सदस्य के तीन पदों पर चुनाव हुआ था. जबकि अध्यक्ष पद पर पांच, उपाध्यक्ष के लिए 18, महासचिव के लिए नौ, सहायक सचिव के लिए 15, संयुक्त सचिव के लिए 17, कोषाध्यक्ष के लिए पांच, आॅडिटर के लिए दो, मेंबर विजिलेंस के लिए 10, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 व पुस्तकालय समिति सदस्य के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे. ————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Premanshu Shekhar
Premanshu Shekhar
I have 16 years of journalism experience, working as a Bureau Chief at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on crime,political, social, and current topics.I have experience covering assembly and parliamentary elections reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel