वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बुधवार से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर मंगलवार दोपहर से ही विभिन्न जिलों में जाने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ पहुंचने लगी थी. शाम होते-होते स्थिति तब और बिगड़ गयी जब जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13225) पर परीक्षार्थियों ने लगभग कब्जा कर लिया. जानकारी के अनुसार, ट्रेन के कोच में सीट कब्जा की होड़ में बड़ी संख्या में छात्र ट्रैक पर उतर आए, जिससे स्टेशन पर भारी अफरातफरी मच गयी. देर रात तक जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भीड़ बनी रही, जिससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. भीड़ की गंभीरता को देखते हुए, बुधवार को पटना रूट पर ट्रेन ऑन डिमांड की व्यवस्था करने की मांग की गयी है, ताकि परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है