11 जून को 54 लीटर शराब के साथ कार को जब्त किया गया था प्रतिनिधि, मीनापुर रामपुरहरि थाना परिसर से चोरी की गयी कार को पुलिस ने समस्तीपुर से बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि कार को समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुशियारी चौक से बरामद किया गया है. चोरी के बाद कार से चाेर मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड में मैठी टोल प्लाजा क्रॉस कर समस्तीपुर की ओर लेकर चला. टोल प्लाजा क्रॉस करने की सूचना रामपुरहरि थानाध्यक्ष को मिल गयी. इसके बाद रामपुरहरि पुलिस ने कार का पीछा शुरू किया. इस दौरान करीब 200 मीटर पीछे पुलिस की गाड़ी देख चोर कार सड़क किनारे खड़ी कर भाग निकला़ संबंधित थाने में कागजी प्रक्रिया पूरी कर वहां से गाड़ी को रामपुरहरि थाना लाया गया है. मालूम हो कि 11 जून को गोसाईंपुर टेंगराहां मल्हटोली से 54 लीटर शराब के साथ कार को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया था. मंगलवार की रात चोरों ने कार की चोरी कर ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है